BIHAR-SAMASTIPUR जिले रोसड़ा अनुमंडल हथौड़ी थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गांव में विद्युत मिस्त्री पोल पर काम कर रहे थे तभी अचानक विद्युत सप्लाई आने की वजह से जोर का झटका लगा व विद्युत पुल से नीचे जा गिरा सहयोगियों की मदद से घायल विद्युत मिस्त्री को नजदीक के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा जानकारी देते हुए विद्युत मिस्त्री के सहयोगी ने बताया कि पावर हाउस से विद्युत सप्लाई बंद कराकर पोल पर काम किया जा रहा था अचानक विद्युत सप्लाई आने से यह घटना हुई ।घायल मिस्त्री अंगारघाट का बताया जा रहा।
Home
Bihar
Samastipur
SAMASTIPUR-विद्युत पोल पर काम कर रहे हैं बिजली मिस्त्री को लगा लगा करंट निजी क्लीनिक में हुआ भर्ती