2020/07/13

BIHAR में दारु पीकर अस्पताल में टल्ली होकर शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचा बिहार पुलिसकर्मी- Video

बिहार के रोहतास जिले के सदर अस्पताल में सोमवार को पुलिस विभाग को शर्मसार करने वाली घटना देखने को मिली, जहां शराब के नशे में धूत्त एक पुलिसकर्मी घंटों हंगामा करता रहा। कभी चिकित्सक को धमकाता तो कभी आने-जाने वाले को भला-बुरा कहता। लोगों पर वर्दी का रौब जमाता रहा। मीडियाकर्मी को भी देख लेने की धमकी देता रहा। लेकिन, खाकी वर्दी के खौफ में लोग तमाशबीन बने रहे।

https://m.livehindustan.com/bihar/story-liquor-ban-in-bihar-constable-arrived-at-rohtas-sasaram-sadar-hospital-for-post-mortem-of-dead-body-after-drinking-liquor-wine-alcohol-3347498.html?jwsource=cl देखें पूरा वीडियो

पूरे प्रकरण में बिक्रमगंज डीएसपी राजकुमार ने बताया कि बिहार में शराब बंदी लागू है। ऐसे में एक हवलदार द्वारा शराब के नशे में चिकित्सक व अन्य लोगों के साथ की गई बदसलूकी काफी खेदजनक है। सरकार के निर्देश के अनुसार सूबे में शराब बंदी कानून लागू है। ऐसे में उक्त हवलदार की मेडिकल जांच करायी गई। जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है। उक्त हवलदार पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। 


बताया जाता है कि बिक्रमगंज के युवक राहुल पांडेय ने रविवार को काव नदी छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। राहुल के शव को लेकर हवलदार राज कर्म राम सोमवार को सदर अस्पताल पहुंचा था। अस्पताल पहुंचने से पहले उसने शराब पी रखी थी। चिकित्सक के पहुंचते ही वर्दी का रौब दिखाते हुए उन्हें गाली-गलौज करने लगा। वह यहीं तक नहीं रूका। पोस्टमार्टम हाउस से होकर गुजरने वाले लोगों को देख लेने की धमकी देते रहा। मौके पर पहुंचे पत्रकारों के साथ भी बदसलूकी की। लेकिन, पुलिसिया भय के कारण लोग तमाशबीन बने रहे।  

इनपुट-हिंदुस्तान