सूचना पर सरधना थाने की पुलिस पहुंची। उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ। अजीबोगरीब हरकतों के साथ उसने फायरिंग शुरू कर दी। सूूचना पर एसएसपी अजय साहनी, सीओ जितेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। पुलिस ने ललकारते हुए हमलावर को नीचे उतरने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना।
इस बीच हमलावर की तरफ से हुई फायरिंग में एक गोली सीओ को छूते हुए निकल गई, जबकि कई पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। कुछ देर की मुठभेड़ के बाद पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि हमलावर से पूछताछ की जा रही है। संभवत उसका इरादा बैंक लूटने का नहीं था। माना जा रहा है कि सिक्योरिटी गार्ड से किसी झगड़े को लेकर यह वारदात की गई है।
UP-मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के खेड़ा गांव में बुधवार को एक सिरफिरे ने बैंक के सिक्योरिटी गार्ड को गोली मार दी। इसके बाद वह एक मकान की छत पर चढ़ गया। दोनों हाथों में तमंचा लिए सिरफिरा वहां अजीबोगरीब हरकतें करने लगा। वह दोनों हाथ उठाकर कभी डांस करता तो कभी इधर-उधर चहलकदमी करने लगता।