BIHAR में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते राज्य सरकार सख्त फैसले ले रही है। सरकार ने यह फैसला किया है कि शादी या भोज करने से पहले स्थानीय थाने को सूचना देनी होगी। साथ ही उन 50 लोगों की list भी मुहैया करानी होगी जिन्हें समारोह में बुला रहे हैं। पिछले दिनों patna के paliganj में हुए एक शादी समारोह में सैकड़ों लोग शामिल हुए थे। दूल्हे के संपर्क में आने से 100 से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए थे। इस तरह के मामले न आएं, इसको लेकर सरकार सख्त कदम उठा रही है।
कोरोना को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित क्राइसिस management group ki बैठक में इस बात पर निर्णय लिया गया है। इसकी सूचना सभी थानाध्यक्षों के साथ marriage holl, बैंक्वेट holl, कम्यूनिटी holl और विवाह परिसर के संचालक को दे दी गई है। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर आपदा प्रबंधन act के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Bihar dgp gupteshwar pandey ने बताया कि लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है। हम लोग केंद्र की guideline के अनुसार चल रहे हैं। समारोह का आयोजन करने वाले लोगों को थाने में यह bond भी देना होगा कि उनके कार्यक्रम में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे। date और जगह भी बतानी होगी। इसके साथ ही कार्यक्रम में आए लोगों को mask और social distanceing का पालन करना होगा। शादी और श्राद्ध के अलावा सभी तरह के धार्मिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक कार्यक्रमों पर पाबंदी है।