Mangesh Panditrao नामक यूजर ने यह फोटो शेयर किया है। मंगेश ने इसका कैप्शन दिया, ‘इंडियन ई-कॉमर्स एकदम अलग है।’ यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और इसे 14000 से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है।
इसे करीब 2.9 हजार बार retweet भी किया गया है। जिस तरह पता लिखा गया था, Flipkart ने भी उसका उसी शानदार तरीके से जवाब दिया। Flipkart ने लिखा, ‘घर एक मंदिर है’ इस बात को हम नए स्तर पर ले जा रहे हैं। इस पोस्ट पर यूजर्स ने कई मजेदार कमेंट्स किए हैं।
एक यूजर ने लिखा, ‘अनोखा राजस्थान।’ एक यूजर ने लिखा, ‘भारत की बात ही अलग है।’ एक यूजर ने लिखा, खतरनाक लोग है, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, देशी जुगाड़, शानदार दिमाग लगाया। बता दें कि इससे पहले भी ऐसे ही कई मजेदार डिलिवरी अड्रेस इंटरनेट पर वायरल हुए थे। एक ने लिखा कि ऑर्डर कैंसिल ही होना है तो अड्रेस क्या लिखना। लोगों ने पार्सल पहुंचाने के लिए अपने अपने तरीके से पते दिए हैं। ऐसे ही गाजियाबाद के एक व्यक्ति ने लैंडमार्क की बजाए उसमें लिखा, ‘मान लीजिए अगर हम अगर घर पर न हों तो आप लेंडलॉर्ड को देना।