2020/07/19

बिहार-कोरोना की स्थिति का जायजा लेने तीन सदस्यीय टीम पटना पहुंची

BIHAR-कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार की एक team हालात का जायजा लेने delhi से patna पहुंच चुकी है। केंद्र सरकार की team हालात का जायजा लेकर sunday शाम को ही delhi वापस लौट जाएगा। 

तीन अधिकारियों की इस team का नेतत्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव love agrwal कर रहे हैं जिनके साथ aims medicine विभाग के associat प्रोफेसर डॉ. Neeraj निश्छल और national center for डिजीज control के निदेशक dr.sk singh भी शामिल है।

मालूम हो कि बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी के साथ बढ़ती जा रही है। बिहार में बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने पूरे राज्य में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन जारी कर दिया है। इसी को देखते हुए केंद्रीय टीम राजधानी पटना पहुंची है। यहां टीम स्थिति का जायजा लेगी और वापस दिल्ली लौट जाएगी।

केंद्रीय टीम ने स्वास्थ विभाग के आलाधिकारियों को राज्य में जांच के तरीके को बदलने, संक्रमितों की पहचान और उन्हें अलग करने के साथ इलाज की सुविधा मुहैया कराने का के सुझाव दिए हैं। केंद्रीय टीम का कहना है कि ऐसा करने पर ही तभी संक्रमण की स्थिति में परिवर्तन हो सकता है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में स्वास्थ्य संसाधनों को बढ़ाने पर भी चर्चा की गई। जिसके बाद केंद्रीय टीम के सदस्य मरीजों के इलाज की जानकारी लेने एनएमसीएच पहुंचे। साथ ही टीम ने कंकड़बाग स्थित आईसोलेशन सेंटर का भी जायजा लिया है।


केंद्रीय टीम ने बताया कि दिल्ली और महाराष्ट्र ने केंद्र के सुझावों पर अमल कर हालात सुधारी है। जो पहले इन राज्यों की स्थिति थी वो आज बिहार की है।