DELHI- दिल्ली से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जो पूरे देश भर कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन हैं।एक मर्डर का खबर इस वक्त मिल रही हैं।इस घटना की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।
निहाल विहार इलाके में एक महिला और उसके 2 बच्चों की घर के अंदर शव मिली हैं।घटना के बाद husband गायब हैं।Police शक के आधार पर husband की खोज में जुटी हुई हैं।जहाँ घटना हुई वहाँ एक हथौड़ा मिला है जिससे आशंका है कि हत्या उसी से की होगी।
Husband को पकड़ने के बाद ही पता चल पाएगा कि ऐसी हिंसक वारदात को कैसे और क्यों अंजाम दिया गया. पुलिस कर रही मामलों की जांच।