2020/07/18

लाइव शो में न्यूज पढ़ते-पढ़ते मुंह से गिर गए महिला एंकर के दांत, वीडियो वायरल

DESK yukren-News Anchor का वीडियो इन दिनों Social Media पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल बात यह है कि लाइव टीवी के दौरान न्यूज एंकर का दांत बाहर गिर जाता है.

आप कुछ और सोचे इससे पहले आपको बता दें कि यह न्यूज एंकर युक्रेन की है और उनका नाम मारीचका पडल्को है. मारीचका पडल्को ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट से शेयर किया है साथ ही वह इस घटना का जिक्र करते हुए काफी विस्तारपूर्वक लिखती हैं कि 20 साल के बीच में ऐसा पहली बार मेरे साथ हुआ है. 

यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोग तरह- तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, आप बेहद खास और शानदार है. मैंने आपके जैसा खुबसूरत महिला नहीं देखा. वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, आप शानदार है।


आगे लिखती हैं कि जैसे ही मेरी दांत मुंह के बाहर गिरी मेरे सहयोगी ने कहा कि आह... तुम्हारा दांत गिर गया तभी मैंने हाथ लगाकर उसे नीचे गिरने से बचा लिया. अचानक से दांत गिरा उस दौरान लाइव न्यूज रिपोर्ट चल रहा था. ऐसे में मुझे शांत रहकर और बिना ओवर रिएक्ट करते हुए न्यूज पढ़ना था. 

फिर मैंने जैसे तैसे पूरे माहौल में खुद को संभाला और न्यूज पढ़ने लगी. इसके पीछे की कहानी काफी साल पुरानी है, आपको बता दूं कि मेरी दांत 10 साल पहले ही टूट गई थी और यह तब हुआ था जब मेरी बेटी अलार्म घड़ी से खेलते- खेलते मेरे मुंह पर मार देती है.