2020/07/16

समस्तीपुर में नल जल योजना में धांधली की जांच को लेकर ग्रामीणों ने कार्य को रोका की कार्रवाई की मांग

BIHAR-SAMASTIPUR-समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल हसनपुर प्रखंड के मंगलगढ़ पंचायत वार्ड नंबर 8 एवं 9 में जल नल योजना के तहत धांधली की जा रही है ग्रामीणों ने कार्य करने से रोक दिया पीसीसी सड़क तोर कर घटिया निर्माण करवाया जा रहा है .

ग्रामीणों ने हसनपुर वीडियो दुनिया लाल यादव को सूचना दी उन्होंने बताया इसे जांच करवा लिया जाएगा लेकिन वार्ड सदस्य गौरी देवी वार्ड नंबर 8 एवं वार्ड सदस्य बिंदेश्वरी साहनी ने बताया वीडियो को फोन करने से क्या होगा सारे मैनेजमेंट व्यवस्था कर कार्य करवाया जा रहा है .

घटिया पाइप देने से लोगों में जहां आक्रोश है वही ऊपर में घटिया पाइप लगाकर काम करने से ग्रामीणों में आक्रोश है नल जल का टैंक चार नंबर इनके से निर्माण कराया गया है सरकारी जगह में रहने के बावजूद वार्ड सदस्य उसे निजी करण कर लिया है बोरिंग से टेंपो धुलाई मोटरसाइकिल जुलाई अन्य कार्य किया जा रहा है .

वार्ड सदस्य ने कहा इस लॉकडाउन में  पदाधिकारी करोना धरने के डर से नहीं आएगा पहले मोटी रकम धरा दिया गया है वार्ड नंबर 9 में बिल्कुल कार्य अधूरा पड़ा हुआ है वही एमबी बुक कागज पर ही किया जा रहा है जांच नहीं हुई तो स्थानीय ग्रामीण धरना प्रदर्शन करेंगे .

पंचायत के पूर्व सरपंच शशीकांत यादव वार्ड नंबर 9के चंदन साहनी विकास कुमार शंकर साहनी वहीं आठ के सुरेश साहनी राम पुकार साहनी जय कांत साहनी योगेंद्र साहनी फुलिया देवी मूर्ति देवी सीता देवी हरिश्चंद्र साहनी सीताराम साहनी गंगाराम साहनी ने जिलाधिकारी समस्तीपुर से इसकी उच्चस्तरीय जांच करने की मांग की है।

पलटन साहनी संवाददाता समस्तीपुर की रिपोर्ट