2020/07/14

सिक्योरिटी गार्ड ने पत्नी संग दी जान, कर्ज और आर्थिक तंगी से थे परेशान

DESK-UP गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद थाना अंतर्गत आने वाले अर्थला में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों से जानकारी के आधार पर कर्ज ना चुका पाने के चलते मानसिक रूप से परेशान होकर पति-पत्नी ने आत्महत्या की है। पुलिस फिलहाल परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर मामले की जांच करने में जुटी है।  

जानकारी के अनुसार, साहिबाबाद के अर्थला में एक सिक्योरिटी गार्ड और उनकी पत्नी के शव पंखे के सहारे फांसी के फंदे से लटके हुए मिले। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं।

पुलिस का कहना है कि शुरुआती छानबीन में मृतकों के आर्थिक तंगी और कर्ज के चलते परेशान होने की बात सामने आ रही है। आशंका है कि इसी के चलते दोनों आत्महत्या की होगी।