BIHAR-SAMASTIPUR-रोसड़ा पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से देशी व विदेशी शराब के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो बोतल विदेशी शराब व तीन लीटर देशी शराब भी जब्त किया है। नगर इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि धराये आरोपियों में मिर्जापुर का रहनेवाला रौशन कुमार व रहुआ भजनपट्टी का रामभरोस सहनी, रिंकु राय, सुरेश राय, सुनिल राय शामिल है।इंस्पेक्टर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मिर्जापुर स्थित एक खैनी दुकान से 180 एमएल की दो बोतल विदेशी शराब व रहुआ भजनपट्टी से तीन लीटर देशी शराब बरामद की गयी है। इनमें कई आरोपी शराब के नशे में भी धुत थे। उन्होंने बताया कि एएसआई राजीव रंजन कुमार के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।