इस दर्दनाक हादसे में घायल हुए दो लोगों को sn emergency में भर्ती कराया गया है। घायलों में से एक आवास vikash colony sector 16 और दूसरा शाहगंज का रहने वाला है। पुलिस उनके बारे में पता कर रही है। हादसे के बाद police ने कंटेनर चालक और क्लीनर को हिरासत में ले लिया है।
Police ने ने कहा, 'दो लोग railway line पर कूड़ा बीनने वाले थे। 3 लोग पास की किसी जूता factory में नौकरी किया करते थे और फुटपाथ पर सो जाते थे।' police ने बताया कि truck aagra से मथुरा की तरफ जा रहा था। चालक को नींद आ गई थी। इसी से truck अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गया।