2020/07/08

BIHAR बोर्ड 11वीं में नामांकन के लिए आज से भरें ऑनलाइन फॉर्म, जानें अंतिम तिथि व पूरी प्रोसेस

BIHAR के सभी प्लस टू स्कूलों के साथ-साथ कॉलेजों में 11वीं में एडमिशन के लिए बुधवार से online form भरने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. Board ने कहा कि छात्र bihar board की  website www.ofssbihar.in पर 8 जुलाई से 17 जुलाई तक online form भर सकेंगे. Tuesday को bihar board ने अपडेटेड college की list और सीटों की संख्या जारी कर दी. Board ने दाखिले के लिए राज्य के सभी जिलों के शिक्षण संस्थानों में विषयवार और संकायवार उपलब्ध सीटों की संख्या जारी की है।

आवेदन के लिए 300 रुपये जमा करने होंगे. शुल्क का payment online या इ-चालान से होगा. आवेदन करते समय mobile number तथा इ-मेल id अनिवार्य रूप से देना होगा. एक mobile नंबर और इ-मेल id से एक ही registration होगा. छात्र  को हर जानकारी mobile apps से मिलेगी. इस संबंध में board ने एप भी जारी किया है. Student एप download कर सकते हैं.

Inter में admission के लिए student अपने निकट के किसी वसुधा केंद्र, drcc अथवा internet कैफे एवं अपने mobile पर इससे संबंधित mobile एप download कर या घर में computer से form भर सकते हैं. Online admission के लिए इच्छुक student registration करते समय, न्यूनतम 10 अधिकतम 20 शिक्षण संस्थानों का चयन कर सकते हैं.

Online आवेदन करते समय matric exam में सफल student को मात्र अपना roll numbar एवं roll code, date of birth एवं जिस वर्ष उन्होंने matric की exam पास की है, केवल वही भरना होगा. उनका डाटा पहले से ही समिति द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर के डाटाबेस में है. अन्य board के student को online form  में पूरी जानकारी भरनी होगी. परेशानी होने पर बोर्ड के हेल्प डेस्क नंबर 0612-2230009 से संपर्क कर सकते हैं।