बिहार समस्तीपुर जिला रोसड़ा से एक खबर सामने आ रही हैं।वार्ड संख्या 16 में कचड़े के अंबार एवं जल जमाव के कारण महामारी फैलने की आशंका से वार्ड संख्या 16 के निवासी भयभीत हैं ।
इस वार्ड मे अवस्थित काली मंदिर (गांधी चौक) के बगल में रेलवे की जमीन पर एक बहुत बड़ा गड्ढा हैं जिसमे पानी भरा हुआ है इस मुहल्ले के अधिकाशं घरो के नाली का पानी (नाली का निर्माण रोसड़ा नगर पंचायत द्वारा कराया गया है)।
इस गढ्ढे मे गिरता है गढ्ढे में नाली का पानी के साथ साथ शौचालय का पानी (मल तथा मूत्र) भी गिराया जाता है गढ्ढे का पानी सड़ जाने के कारण बदबू भी फैल रही है जिससे कारण रोसड़ा स्टेशन की ओर सड़क पर चलना मुश्किल है।
गंदा पानी बहने से राहगीरों को परेशानी करना पड़ रहा हैं।और स्थानीय लोग बदबू से परेशान हैं।इससे फैलती दुर्गंध से जहां आसपड़ोस के लोग और दुकानदार परेशान रहते हैं।नाक पर रुमाल लेकर आवाजाही करने की नौबत बन आती हैं।
इसका आवेदन रोसड़ा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है यहाँ तक की अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा द्वारा इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश के बाद भी रोसड़ा नगर पंचायत।नहीं काम कर रहा हैं।वर्तमान मे इस वार्ड के नाले की मरम्मती का कार्य चल रहा है