घटना पूर्णिया जिले के बायसी के खपड़ा पंचायत के ग्वालगांव में सोमवार देर शाम घटी। सिलेंडर से गैस रिस रही थी। महिला को इसका पता नहीं चला। उसने खाना बनाने के लिए जैसे ही लाइटर जलाया, सिलेंडर में आग लग गई। कुछ ही देर में सिलेंडर में विस्फोट हो गया।
2020/07/21
बिहार से बड़ी खबर-सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के 7 लोग झुलसे, 6 की मौत
बिहार के पूर्णिया में गैंस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है. इस हादसे में एक परिवार के सात लोग झुलस गए, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. मौके पर प्रशासन के आला-अधिकारी पहुंच गए हैं और सिलेंडर ब्लास्ट के पीछे की वजह तलाशी जा रही है.