2020/07/16

Sushant Singh Rajput की गर्लफ्रेंड को मिली रेप और जान से मारने की धमकी

एक महीने पहले 14 जून को Bollywood (Sushant Singh Rajput) ने अपने घर में आत्महत्या कर ली थी. उनके निधन के बाद से ही उनकी कथित गर्लफ्रेंड और actress (Rhea Chakraborty) को social media पर लगातार troll किया जा रहा है. वहीं, अब रिया ने अपने Instagram पर एक post शेयर किया है. 

इस पोस्ट के माध्यम से एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी मिल रही है. जिसके बाद उन्होंने cyber crime से अनुरोध किया है कि इस पर आवश्यक कार्रवाई करें.

उन्होंने आगे लिखा, क्या आपने जो कहा है उसकी गंभीरता का आपको एहसास है? ये अपराध हैं. मैं फिर कहती हूं कि कोई भी इस तरह के विषाक्तता और उत्पीड़न के अधीन नहीं होना चाहिए. 

उन्होंने cyber crime से मदद मांगते हुए इस मामले पर जरूरी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. Post के आखिर में उन्होंने लिखा है, अब बहुत हो गया है. वहीं, एक्ट्रेस ने इस पोस्ट में साइबर क्राइम हेल्पलाइन को भी टैग किया है

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने अपने Instagram पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस post के caption में actress ने लिखा, 'मुझे गोल्ड डिगर कहा गया, मैं चुप रही. मुझे मर्डरर कहा गया मैं चुप रही. 

मेरे लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया गया, मैं तब भी चुप रही. लेकिन मेरा चुप रहना तुम्हें कैसे यह कहने का अधिकार दे देता है कि अगर मैं आत्महत्या नहीं करूंगी तो मेरा दुष्कर्म और मर्डर कर दिया जाएगा.'