BIHAR-BHAGALPUR -दहेज में 1 LAKH नकद और BIKE नहीं देने पर PUJA के पति SANTOSH MANDAL ने दूसरी शादी कर ली। SAUTAN के घर लाने पर विरोध की तो महिला को बच्चों के साथ घर से मारपीट कर भगा दिया गया। महिला ने पीरपैंती थाने में पति समेत ससुराल पक्ष के खिलाफ थाने में FIR दर्ज कराई है।पीरपैंती थाना क्षेत्र के SALEMPUR गांव के ANIL RAM की पुत्री PUJA KUMARI की शादी करीब 8 YEAR पूर्व गोड्डा जिले के THAKURगंगटी गांव के डाहू पकरिया गांव के NARESH MANDAL के पुत्र SANTOSH MANDAL के साथ हुई थी।
शादी के बाद 2 बच्चे का जन्म हुआ। ससुराल में सबकुछ ठीकठाक चल रहा था लेकिन 2 YEAR से पति और ससुराल वाले 1 LAKH रुपए नकद और BIKE की मांग कर PUJA को प्रताड़ित करने लगे। मारपीट और गाली-गलौज किया जाने लगा। प्रताड़ना के कारण वह मानसिक रुप से परेशान हो गई। PUJA ने कहा पिता गरीब हैं और रुपए देने में सक्षम नहीं है। दहेज नहीं देने पर ससुराल पक्ष ने सबक सिखाने की धमकी दी।
ससुर, सास ZERA DEVI, ननद MINA DEVI, जेठ SITARAM MANDAL , PRAKASH MANDAL और देवर MANOJ MANDAL ने 6 जुलाई को पति SANTOSH MANDAL की AARTI KUMARI नाम KE लड़की से दूसरी शादी करा दी। अगले दिन 7 जुलाई की शाम पति सौतन को लेकर घर आ गए। विरोध करने पर आरोपियों ने बेरहमी से पीटकर बच्चे के साथ घर से निकाल दिया। हत्या करने की धमकी दी गई। महिला रात में जान बचाकर ससुराल से मायके पहुंची।