UP-आगरा LALKURTI में दहेज MURDER के मामले में 9 YEAR से फरार युवती को सदर POLICE ने ARESST कर जेल भेजा है। युवती घटना के बाद से फरार थी। इस दौरान वह MATHURA और AAGRA में ROOM के घरों में रही। POLICE ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
SSP BABLU KUMAR ने बताया कि GAYASPUR थाना शाहगंज निवासी RAMESHWAR ने अपनी बेटी PUJA की शादी थाना सदर के LALKURTI में की थी। YEAR 2011 में ससुराल वालों ने PUJA को ज्वलनशील पदार्थ डाल कर आग लगा दी थी। PUJA की DEATH हो गई थी। PUJA के पिता ने पति, सास, ससुर और दो नदद के खिलाफ दहेज MURDER का मुकदमा दर्ज कराया था।
POLICE ने उस समय पति, सास, ससुर और एक ननद को ARREST करके जेल भेज दिया था। भाभी की MURDER के मामले में RUBI तभी से फरार थी। POLICE की ओर से RUBI पर 25 हजार रुपये की इनाम घोषित किया गया था। SATURDAY को POLICE को सूचना मिली कि RUBI खंदारी क्षेत्र में किराए के मकान में रह रही है। POLICE ने दबिश देकर रूबी को गिरफ्तार किया है।
सदर थाना प्रभारी JITENDRA KUMAR ने बताया कि RUBI 9 YEAR से फरार थी। पूछताछ में RUBI ने बताया कि वह काफी समय तक मथुरा में किराए का मकान लेकर रही। वहीं कुछ न कुछ पढ़ाई करती रही। इसके बाद वापस AAGRA आ गई। AAGRA में कई स्थानों पर वह किराए के मकानों में रही। इसी दौरान उसने अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई भी पूरी कर ली है। वह MA पास कर चुकी है।