आरोपी टंवरसिंह ने बताया कि मंजू कंवर को प्यार की खातिर आत्महत्या करने के लिए कहा था। उसने दो फंदे तैयार किए, उसने पहले मंजू कंवर को फंदे पर लटकाया और धक्का देकर झुला दिया। इसके बाद टंवर सिंह खुद छत से कूदकर भाग गया। टंवर सिंह ने बताया कि उसका खर्चा भी मंजू ही उठाती थी।
टंवर सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ की, तो मंजू की मौत की पूरी कहानी सामने आ गई। टंवर सिंह ने बताया कि मंजू और उसके बीच प्रेम संबंध था, लेकिन मंजू को शक हो गया था कि उसका किसी अन्य लड़की से भी प्रेम संबंध है। इसके बाद मंजू से पीछा छुड़ाने के लिए टंवर सिंह ने उसकी हत्या कर दी।
पुलिस शुरू से सुसाइड केस समझकर मामले की जांच कर रही थी, लेकिन बाद में पुलिस ने घटना का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, सुजानगढ़ के रहने वाले मदनसिंह ने अपनी बहन मंजू कंवर के आत्महत्या करने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने जब मंजू की कॉल डिटेल निकाली, तो पता चला कि उसकी बात अक्सर नागौर के रहने वाले 20 साल के टंवर सिंह से हुआ करती थी।