2020/07/21

बिहार से बड़ी खबर-ट्रेन के सामने आते ही पुल पर खड़े युवकों ने पानी में छलांग लगाई वीडियो हुआ वायरल

बिहार से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जो पूरे देश भर में लॉक डाउन है ।इसी बीच बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से इस वक्त खबर मिल रही है जो युवक ने ट्रेन आते ही नदी में युवकों ने छलांग लगा दी हैं। जो पुरे देश भर में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। कुछ युवक बाढ़ के पानी में जानलेवा स्टंट कर रहे हैं।

 बगहा प्रखंड के भेड़ियाडी गांव का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ युवक जान जोखिम में डालकर नदी में छलांग लगा रहे हैं। वीडियो एक रेल पुल का है, जिस पर दर्जनों युवक खड़े हैं। तभी एक मालगाड़ी आती है। पुल पर इतनी भी जगह नहीं है कि ट्रेन आने के बाद कोई खड़ा रह सके। 

यदि ट्रेन के आगे छलांग लगाने से चूक गए तो जो होगा, उसके बारे में सोचना ही डर पैदा करता है। यह समाज के रवैये को भी दिखाता है। यदि इसकी वजह से कभी हादसा हो जाए तो समाज के सौ लोग सड़क जाम कर सरकार और व्यवस्था के विरोध में प्रदर्शन करेंगे। अभी इनको मना करने या समझाने के लिए किसी के पास समय नहीं है।यहाँ देखे पूरा वायरल वीडियो आप भी

पुल पर युवकों को देख ट्रेन का ड्राइवर हॉर्न बजाता है। इसके बाद भी युवक नहीं हटते। ट्रेन जैसे-जैसे पास आने लगती है, युवक पानी में कूदने लगते हैं। कुछ युवक तो ट्रेन के आने के पलभर पहले पानी में छलांग लगाते हैं। इस स्टंट को देखने के लिए पुल के नीचे लोगों की भीड़ लगी थी। युवकों को रोकने की जगह लोग उनका जोश बढ़ाते दिख रहे हैं।