2020/07/15

बिहार- आपसी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को किया मर्डर जांच में जुटी पुलिस

BIHAR-SIWAN जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र जिगरहवा दक्षीण टोला की हरिजन बस्ती में मंगलवार की देर रात आपसी विवाद के दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई के पेट में चाकू गोद दिया। 

इससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान छोटे लाल राम के रूप में हुई है। वारदात के बाद आरोपित भोला राम घटनास्थल से फरार हो गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। 

बताया जाता है कि जिगरहवा दक्षीण टोला हरीजन बस्ती में बड़े भाई भोला राम और उसके छोटे भाई छोटे लाल राम के बीच मंगलवार की देर रात किसी बात को लेकर विवाद हो गया। 

विवाद इतना बढ़ गया कि भोला राम ने पास में रखे चाकू से छोटे लाल के शरीर पर कई जगह वार कर दिए। इससे छोटे लाल राम गंभीर रूप से घायल हो गया और वारदात के बाद स्वजन कुछ समझ पात कि छोटे की मौत हो गई। घटना के बाद भोला फरार है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।