2020/07/21

समस्तीपुर में एक पदाधिकारी दंपति ऐसा भी समाज को इस तरह का सेवा दे सके

BIHAR-समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल शिवाजी नगर प्रखंड के बल्लीपुर पंचायत अवस्थित बहादुरपुर गांव निवासी स्वर्गीय सोनेलाल मंडल के पुत्र ललित कुमार बाबू जो बचपन से ही मेघावी छात्र रहे हैं।

साथ ही उन्होंने पढ़ाई के दौरान किस तरह की कठिनाई होती है उस कठिनाई को देखते हुए, जब वे बीपीएससी कंप्लीट कर सरकारी प्रशासनिक सेवा में आए तो जहां-जहां भी सेवा उन्होंने दी प्रत्येक जगह पर गरीब एवं मेघावी छात्रों को हमेशा मोटिवेशन करते रहे, जिसका परिणाम यह हुआ आज उनके देखरेख में पढ़ने वाले छात्रों सैकड़ों की संख्या में सरकारी जॉब में पदस्थापित हो चुके हैं ।

रेलवे ड्राइवर ,इंजीनियर, गुड्स गार्ड, एसएससी ,सेना, हो हर साल उनके देखरेख में या गाइड लाइन पर चलने वाले छात्र कामयाबी की परचम लहरा रहे हैं ।इसी कड़ी में, आज वे मधेपुरा डिस्ट्रिक्ट के उदाकिशनगंज अनुमंडल के डीसीएलआर के पद पर पदस्थापित है लेकिन सरकारी कामकाज के बाद अपने आवास पर छुट्टी के दिन दोनों दंपत्ति बच्चों को गाइडलाइन करते हैं।

साथ ही दूरभाष पर भी करते हैं इसी का परिणाम है कि बीपीएससी की 64 मी रिजल्ट में उनके भी कुछ छात्र शामिल हुए जो पास की छात्रों का, अमित कुमार, स्वाती कुमारी, शिवाजीनगर, पुजा मित्तल, जहानाबाद,, राजेश कुमार, तनुजा पाठक, महनार, वैशाली, सुप्रिया कुमारी, गया, प्रियंका कुमारी, चेचेर विद्दू पुर,वैशाली, चन्दन कुमार, बेगूसराय, विश्वजीत कुमार , पटना, यदि ऐसे पदाधिकारी हो निश्चित ही गरीब एवं मेधावी छात्र भी अपने भविष्य को संभाल सकते हैं यह एक प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय कदम है जो दूसरे पदाधिकारी या शिक्षित व्यक्ति समाज को इस तरह का सेवा दे सकते हैं।

पलटन साहनी संवाददाता समस्तीपुर की रिपोर्ट