2020/07/21

Samastipur जिला -जानलेवा हमला में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी

BIHAR-SAMASTIPUR- रोसड़ा अनुमंडल विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर वार्ड नंबर 4 में एक ही परिवार के पड़ोस के ही कुछ लोगों के द्वारा जानलेवा हमला किया गया। 

इस हमले में एक पुरुष सहित दो महिला गंभीर रूप से जख्मी है। इस हमले के आलोक में पीड़ित जख्मी महिला सीता देवी पति स्वर्गीय विनेशी राय  ने थाने में लिखित आवेदन देकर 6 लोगों को आरोपित करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। 

आवेदन के माध्यम से बताया गया कि पड़ोस के ही राजू कुमार पिता लाल गिरीश घर पर आकर जान मारने की नीयत से धारदार पाघरिया से राजेश कुमार के सर पर वार किया, जिसमें राजेश कुमार का सर कट गया। 

वही सत्रुघन राय पिता बिनदेश्वर राय हसुआ से राजेश कुमार के गले पर वार किया। राजेश कुमार ने दोनों हाथों से रोका तो दोनों हाथ कट गया। वही सीता देवी को बिंदेश्वर राय पिता स्वर्गीय बाके राय साड़ी खींचकर वे नग्न कर पटक दिया और चाकू से वार किया जिसे सीता देवी ने दोनों हाथों से रोका तो हाथ कट गई।

वही राकेश कुमार व नीतीश कुमार दोनों पिता शत्रुघ्न राय तर छेबिया से उषा कुमारी पर जान मारने की नियत से वार किया जिसमें उषा कुमारी का गाल और वह कट गया। 

वही मीना देवी पति शत्रुघ्न राय ने उषा कुमारी के गले से सोने का चैन छीन लिया। सभी आरोपी मुस्तफापुर वार्ड नंबर 4 के निवासी हैं। इसी घटना को लेकर पीड़ित महिला ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

पलटन साहनी संवाददाता समस्तीपुर की रिपोर्ट