BIHAR SAMASTIPUR जिले में गंगा खतरे के निशान से करीब दो मीटर नीचे है जबकि बूढ़ी गंडक व करेह फिलहाल स्थिर है। किसी नदी के खतरे के निशान के पार नहीं करने के कारण अभी किसी तरह का खतरा नहीं है। मोहनपुर में विगत दो दिनों से फिर से गंगा का जलस्तर चढ़ने लगा है। गुरुवार दोपहर यह खतरे के निशान से लगभग दो मीटर नीचे था। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, दलसिंहसराय के मोहनपुर स्थित सरारी कैम्प से मिली जानकारी के अनुसार विगत 24 घंटे में इसका जलस्तर 18 सेंटीमीटर बढ़कर 43.51 मीटर पर चला गया था, जो कि खतरे के निशान से एक मीटर 99 सेंटीमीटर नीचे है। जलस्तर में फिलहाल बढ़ने की प्रवृत्ति है। उधर, रोसड़ा में बूढ़ी गंडक प्रति घंटे आधा सेमी की रफ्तार से बढ़ रही है। फिलहाल खतरे के निशान से 1.94 मीटर नीचे है।