2020/07/15

बिहार में बाप ने चाकू से गला रेत ली बेटे की जान, पैसों को लेकर हुआ था मामूली विवाद

BIHAR-PATNA-बिहटा में नेउरा ओपी थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ मुसहरी में मंगलवार की शाम पारिवारिक कलह में कलयुगी पिता ने अपने ही पुत्र की जान ले ली।

 नशे में धुत्त बाप ने बेटे का चाकू से गला रेत दिया। मृतक की पहचान इंदल मांझी का पुत्र टूटू मांझी के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर नेउरा थाने की police वारदात स्थल पर पहुंची। मौके से आरोपित इंदल मांझी को खून से सने चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है। 

प्रभारी संतोष कुमार और बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि आरोपित इंदल मांझी को हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर postmortem के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।

इस संबंध में नेउरा थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मृतक की माता गीता देवी के द्वारा हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

बताया जाता है कि बिहटा में नेउरा ओपी थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ मुसहरी में इंदल मांझी और उनका पुत्र टूटू मांझी रहता था। मंगलवार की शाम पिता और पुत्र आपस मे घर के ख़र्च को लेकर बहस कर रहे थे। कुछ ही देर में बात मारपीट में बदल गई। तैश में आए इंदल मांझी ने पुत्र टूटू मांझी की गर्दन रेत दी।