2020/07/15

बड़ी खबर-तेज बारिश के चलते ढहा मकान, कई लोग मलबे में दबे, rescue operation जारी

DESK-Uttarakhand की राजधानी Dehradun के चुक्कुवाला इलाके में मंगलवार देर रात एक मकान ढहा गया। सूचना पर पहुंची राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम ने एक महिला समेत तीन लोग को मलबे से बाहर निकाल कर Hospital में भर्ती करवाया है। आशंका है कि अभी कई और लोग मलबे में फंसे हैं जिसने SDRF की टीम निकालने के प्रयास कर रही है।आपको बता दें कि Uttarakhand में बारिश का कहर जारी है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात राजधानी के इंद्राकॉलोनी में एक घर पर पुश्ता गिरने से मकान ढह गया। यह हादसा तेज बारिश के चलते हुआ है। हादसे के बाद मौके पर आईजी अभिनव कुमार, डीआईजी अरुण मोहन जोशी, DM आशीष श्रीवास्तव, SP सिटी श्वेता चौबे, कोतवाल एसएस नेगी समेत पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौजूद है।