2020/07/09

बिहार में डूबने से पांच बच्चों की मौत, स्वजनों के चित्कार से माहौल गमगीन

BIHAR-MOTIHARI अंतर्गत चकिया थाना क्षेत्र से एक दुखद खबर आ रही है। यहां के फुलवरिया गांव में दाह संस्कार में गए 5 बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि ये बच्चे बुधवार की शाम एक दाह संस्कार में शामिल होने वहां गए थे। स्नान करने के दौरान नदी की तेज धार में बह गए।मौके पर पहुंची ndrf की team भी इसमें मदद कर रही है। जैसे ही इसकी सूचना मिली, स्वजनों के चित्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया। सबका का रो-रोकर बुरा हाल।डूबने वाले बच्चों में रामनाथ प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार(18), शिवनाथ प्रसाद के पुत्र विशाल कुमार(12), विनोद भगत के पुत्र गोलू कुमार(13), रूपलाल ठाकुर के पुत्र रवि कुमार(13) एवं शम्भू प्रसाद के पुत्र आशिक कुमार(10) शामिल हैं। बताया जाता है कि नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 2 स्थित फुलवरिया निवासी स्व योद्धा ठाकुर की पत्नी के दाह संस्कार के बाद सभी बच्चे स्नान कर रहे थे तब यह घटना हुई।