2020/07/09

BIHAR में डबल मर्डर से मची सनसनी-कारोबारी को गोली मार तो दूसरे तरफ शिक्षक की चाकू गोदकर हत्या

BIHAR-patna गुरुवार की सुबह दो हत्याओं की खबर मिलने से राजधानी में सनसनी फैल गई। बाईपास थाना क्षेत्र के murchi गांव में गिट्टी-बालू कारोबारी को अपराधियों ने गोली मार दी। घटना बुधवार की देर रात की है। वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए। घायल व्यवसायी को इलाज के लिए एक निजी hospital में भर्ती कराया गया। गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

मृतक की पहचान ramdev  yadav 52 years के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर बाईपास थाने की police मामले की जांच करने पहुंच गई है। आरोपित अबतक police की गिरफ्त से बाहर है। रामसेवक की हत्या से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


दूसरी घटना danapur इलाके में हुई। sahpur थाना क्षेत्र के dariyapur में बुधवार की देर रात सोई अवस्था में सेवानिवृत्त teacher के पेट में बदमाशों ने चाकू गोद दिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए। बाद में घायल teacher को इलाज के लिए इलाज के लिए pmch में भर्ती कराया गया। जहां गुरुवार की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक mithila paswan (65) पत्नी के साथ dariyapur इलाके में रहते थे। सूचना मिलने पर शाहपुर थाने की police मामले की छानबीन करने पहुंच गई है।