2020/07/13

बिहार बैंक ऑफ इंडिया में लूट का हुई खुलासा पुलिस ने चार अपराधी को किया गिरफ्तार

BIHAR-BUXER-BANK OF INDIA की महदह BRANCH में हुई लूट का खुलासा किया हैं।लूट मामले में 4 अपराधियों को दबोच लिया है।इनके पास से 15 हजार रुपये नकद व एक लोडेड कट्टा बरामद किया गया है। इसकी जानकारी PRESS वार्ता के दौरान SP UPENDRA NATH VERMA ने दी। उनके अनुसार इसमें BUXER और ROHTAS के अपराधी शामिल हैं। घटना में सात-आठ अपराधी शामिल थे। उनमें से SUNIL उर्फ दारा पुत्र JAGESHVAR राजभर , ग्राम महदह, थाना मुफस्सिल, BUXER ,CHOTAK MAHATO पुत्र BIJLI MAHATO, ANUJ PASWAN पुत्र SHREE KUSHAN PASWAN, VIKESH PASWAN पुत्र INDRAJEET PASWAN , तीनों निवासी गुमसेज, थाना दिनारा, जिला ROHTAS के निवासी हैं। 

SP ने बताया SUNIL राजभर का पुराना आपराधिक इतिहास है। इसके खिलाफ मुफस्सिल थाने में ही कई मुकदमें दर्ज हैं। घटना के उद्भेदन के लिए सदर DSP के नेतृत्व में TEAM का गठन किया गया था। उन्होंने MOBILE और उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर इन लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने इस अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। SP ने कहा कुछ और लोग फरार हैं। उनकी तलाश जारी है। MALUM हो कि सात जुलाई को दोपहर 12 बजे महदह में स्थित बैंक आफ इंडिया की शाखा में 4 लाख 61 हजार की लूट हुई थी। जिसको लेकर मुफस्सिल थाने में मुकदमा संख्या 213/20 दर्ज हुआ था।