BIHAR-SAMASTIPUR के व्यवसायी SUNDAY से 20 जुलाई तक अपनी-अपनी दुकाने बंद रखेंगे। यह निर्णय SATURDAY को SAMASTIPUR जिला वाणिज्य व उद्योग परिषद की बैठक में लिया गया।चैम्बर के अध्यक्ष PRADEEP KHEMKA ककी अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में शहर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे पर विचार विमर्श के बाद व्यवसायियों ने कोरोना से बचने के लिए दुकानें बंद करने पर बल दिया। व्यवसायियों ने कहा कि आवश्यक सेवा की दुकानों को छोड़़ कर सभी दुकान 20 जुलाई तक बंंद रखना उचित होगा। बैठक में उपाध्यक्ष RAKESH KUMAR राज, सचिव इन्न्द्रदेव गुप्ता, कोषाध्यक्ष RAMESH KUMAR बोहरा, VINAY KUMAR अकेला, अमित कुमार मुन्ना, प्रदीप बोहरा, चन्न्द्रदेव मोर, दीपक अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये हार्डवेयर, प्लाई एवं किटनाशक व्यवसासियों की बैठक रविवार को हुई। जिसमें सर्वसम्मति से COVID19 के भयावह स्थिति को देखते हुये 13 से 17 जुलाई तक दूकान बंद करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। मौके पर रमाकांत प्रसाद, राजेश अग्रवाल, जय खेमका, अखिल अग्रवाल, रामवरण शर्मा, मनोज कुमार, नरसिंह जायसवाल, अशोक कुमार शर्मा, चमन कुमार सिंह आदि थे।
कोरोना बीमारी के फैलाव एवं बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ताजपुर बाजार के जेवर दुकानदारों ने एकजुटता का परिचय देते हुए 15 जुलाई तक अपनी-अपनी दुकानों को पूर्णत: बंद कर दिया है।