2020/07/19

BIHAR-भारत-नेपाल सीमा पर नेपाल पुलिस की फायरिंग से एक भारतीय युवक की हालत नाजुक

BIHAR-KISHANGANJ में INDIA-NEPAL BORDER पर NEPAL POLICE ने 3 INDIAN युवकों पर FIRING कर दी। इसमें एक युवक को गोली लगी है। उसे इलाज के लिए सदर HOSPITAL में भर्ती कराया गया जहां गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने PURNIYA रेफर कर दिया।

घायल युवक माफिया टोला गांव निवासी SURENDRA PRASHAD का पुत्र 25 YEARS के JITENDRA KUMAR SINGH है। इस घटना के बाद border पर तनाव बढ़ गया है और सशस्त्र सीमा बल के जवान गश्त कर रहे हैं।

kishanganj sp kumar aashish ने इसकी पुष्टि की है। nepal police की ओर से कहा गया है कि युवकों को मवेशी तस्कर समझकर फायरिंग की थी।

Saturday  देर शाम jitendra 3 लोगों के साथ खुली सीमा पार कर मवेशी लाने के लिए nepal क्षेत्र में चला गया था। यहां nepal police ने तीनों युवकों को रोक लिया और सीमा पार नहीं करने की बात कही। 

इसके बाद भी जब युवक मवेशी लेकर लौटने लगे तब nepal police ने फायरिंग शुरू कर दी। nepal police की तरफ से चार राउंड फायरिंग हुई। इसमें एक युवक को गोली लग गई।