DESK-छतीसगढ़- BHILAI POWER HOUSE NEW WASANT टॉकीज के पास स्थित एक HOTEL में रंगरेलियां मनाते छावनी POLICE ने 6 युवक-युवतियों को ARREST किया है। जानकारी के अनुसार SATURDAY देर रात मुखबिर की सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। POLICE को अंदेशा है कि HOTEL में मिले युवक-युवतियों का कनेक्शन किसी बड़े SEX RACKET से जुड़ा हुआ है। फिलहाल हिरासत में युवक-युवतियों से POLICE पूछताछ कर रही है। छावनी थाना TI VINAY SINGH ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पीटा ACT के तहत कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने बताया कि भिलाई के सुविधा HOTEL में जब दबिश दी गई तो ROOM में युवतियां के साथ युवक धरे गए। युवतियां कौन है कहां से आई थीं, फिलहाल POLICE ने उनकी पहचान उजागर नहीं की है। POLICE RED से HOTEL में हड़कंप मच गया था।
HOTEL के संचालक से भी इस मामले में पूछताछ की जाएगी। बता दें कि कवर्धा में लूट का एक आरोपी भिलाई के होटल में छुपा था। जिसके बाद से POLICE लगातार संदिग्ध होटलों पर नजर बनाए हुए है।
Input-patrika