2020/07/18

Kashmir में 24 घंटे के अंदर आतंक पर दूसरा एक्शन, शोपियां encounter में तीन आतंकी ढेर

Jammu Kashmir से आतंकवाद का खात्मा करने के लिए लगातार ऑपरेशन जारी है। आज शोपियां के अमशिपोरा इलाके में सुरक्षा बलों ने एक encounter में तीन आतंकवादियों को मार गिराया है।

 सुबह-सुबह यह एनकाउंटर शुरू हुआ। सुरक्षा बलों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। Encounter अभी भी जारी है। मारे गए आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो सकी है कि वे किस संगठन से जुड़े थे।

आपको बता दें कि घाटी से आंतक का सफाया करने के लिए सुरक्षा बल लगातार अभियान चला रहे हैं। कल भी एक encounter में तीन आतंकवादी मारे गए थे।