2020/07/18

बिहार बोर्ड इंटर admission की तारीख बढ़ी अब student 22 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं

BIHAR-कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लगे lockdown बीच बिहार बोर्ड ने intermediate admission के लिए आवेदन की तारीख को बढ़ा दी है। अब student 22 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।

 इससे पहले बिहार बोर्ड के intermediate admission की आवेदन तिथि 8 से 17 जुलाई थी। लेकिन अब बोर्ड ने इसे बदलने का फैसला लिया है। 12वीं के नामांकन के लिए छात्र 22 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले Bihar board ने intermediate admission के सत्र 2020-22 के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे। छात्रों की सुविधा के लिए online form भरने के कई जरिए बनाए गए। 

बिहार बोर्ड के अनुसार, अगर छात्र सहज वसुधा केंद्र के जरिए फार्म भरते हैं तो फार्म संख्या पांच भरना होगा।


छात्रों को बिहार बोर्ड ने फार्म में अंग्रेजी कैपिटल अक्षर में भरने का निर्देश दिया। साथ ही रंगीन फोटो ही सिर्फ लगाना है। वसुधा केंद्र या जिला निबंधन कार्यालय से फार्म भरने के बाद छात्रों को confirmation letter मिलेगा। 

Application जमा होने के बाद student को user ID और password उनके mobile number और email ID पर भेज दिया जाएगा।