2020/07/20

बिहार में बेखौफ हुए अपराधी करीब 1 करोड़ के आभूषण की चोरी

BIHAR-PATNA में JAY PRAKASH NAGAR में स्थित CAPTAIN RAKESH KUMAR  के HOUSE से चोरों ने one crore रुपए के सामान की चोरी कर ली।साल की सबसे बड़ी चोरी की घटना की खबर आई हैं।

चोर एक हजार अमेरिकी डॉलर भी ले गए। घटना sunday रात की है। monday सुबह घर में रह रहे लोगों ने देखा तो सभी होश उड़ गया।घर के लोगों ने सारे गहने को एक आलमीरा में रखा था।साथ ही साथ 2 लाख रुपया था उसे भी चोर ले गए। 

शास्त्री नगर थाने में मामला दर्ज हुआ हैं। पुलिस को दिए गए आवेदन में चोरी हुए गहने और अन्य सामान की कीमत one carore रुपए बताई गई है। 

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दिया। आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही हैं।पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन में जुटी है।