BIHAR-SITAMADHI-लॉक डाउन के 5वीं चरण मे छुट को लेकर शहर मे बढ रहे भीड़ भाड़ के मद्देनजर अपराधिक घटना पर अंकुश लगाने के लिए SP ANIL KUMAR के निर्देश पर नगर थाना POLICE ने शहर के सात चिन्हित स्थानो पर वाहन चैकिंग व तलाशी अभियान शुरू किया।
वाहन चैकिंग के दौरान शहर के जानकी स्थान चौक पर सर्कील इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव व नगर थाना प्रभारी प्रभात रंजन सक्सेना ने बिना मास्क लगाये घुम रहे लोगो को अपने स्तर से मास्क उपलब्ध कराया।
वही हिदायत दिया की बिना मास्क लगाये घर से बाहर न निकलेI