-->

Breaking News

SAMASTIPUR में युवती ने जहर खाकर की खुदकुशी मचा कोहराम

SAMASTIPUR  में युवती ने जहर खाकर की खुदकुशी मचा कोहराम


BIHAR-SAMASTIPUR-DALSINGHSARAI से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं।पूरे देश भर लॉक डाउन के बीच एक घटना का मामला सामने आ रही हैं।ये घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के बसढिया पंचायत के बाजितपुर गादो से खबर मिल रही हैं कि एक युवती  लगभग 14 वर्षीय जहर खाकर जीवन समाप्त कर ली हैं।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुँच कर घटना की छानबीन में जुटी।ग्रामीणों ने सूत्रों के अनुसार बताया प्रेमी DALSINGHSARI शहर का और प्रेमिका गाँव की थी दोनो में दो साल से प्रेम था ।परिजनों को इसकी भनक लगने पर दोनो का मिलना जुलना बन्द करवा दिया गया जिसके कारण प्रेमिका ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली।घटना के बाद गांव में पसरा मातम।

कोई टिप्पणी नहीं