2020/06/05
SAMASTIPUR में बाल विवाह की सूचना पर पहुंची टीम ने शादी रुकवाई
BIHAR -SAMASTIPUR प्रखंड की GANGAPUR पंचायत के ward 3 में बाल विवाह की सूचना पर पहुंची टीम ने शादी रुकवाई। बाल विवाह उन्मूलन अभियान SAMASTIPUR के जिला समन्वयक अरविद कुमार, महिला विकास निगम की प्रखंड समन्वयक रश्मि कुमारी एवं मुखिया विजय कुमार राय के नेतृत्व में 2 बाल विवाह को रोका गया। इसमें फिजिकल डिस्टेंसिग के तहत एक बैठक की गई। बैठक में बाल विवाह के दूरगामी परिणाम से लोगों को अवगत करया गया। साथ ही लोगों को कहा गया कि बाल विवाह एक कुप्रथा है। इस प्रथा को हरहाल में रोकना होगा। बाल विवाह करने से दोनों पक्षों में आगे चलकर मतभेद भी पैदा होता है। इसके लिए लोगों को ना तो बाल विवाह करना चाहिए, ना ही इसको बढ़ावा चाहिए। मौके पर कई लोग मौजूद रहे।