SAMASTIPUR-मुसरीघरारी थाने के वास्तु विहार के निकट गुरुवार को पुलिस की गिरफ्त में आए पांचों शातिर कांट्रैक्ट किलर हैं। जिले के एक प्रॉपर्टी DELAR की हत्या के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी ली थी। गुप्त सूचना के आधार पर POLICE ने सभी को धर दबोचा। उनके पास से दो देसी पिस्टल, एक देसी रिवॉल्वर, तीन मैगजीन, 14 कारतूस, पांच MOBILE व दो BIKE बरामद किए गए। शुक्रवार को मुफस्सिल थाने में प्रेसवार्ता के दौरान SP VIKASH बर्मन ने बताया कि इन शातिरों ने अन्य सहयोगियों के भी नाम बताए हैं। ये सभी VAISHALI के रहनेवाले हैं। सभी शातिरों से जानकारी ली पता चला कि पुलिस को अपराधियों के मंसूबे की जानकारी मिली।अपराधियों ने स्वीकारी संलिप्तता कर ली हैं।
एक सरगना कोलकाता से गैंग को ऑपरेट कर रहा था। एसपी ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान VAISHALI जिले के जठुआ थाने के गर्दनिया चौक निवासी जितेंद्र शर्मा के पुत्र अभिजित कुमार उर्फ गोविदा, चेहराकलां थाना के बस्ती निवासी धर्मेंद्र राय के पुत्र शुभकांत कुमार उर्फ रामलला उर्फ राजा, महुआ थाने के सिघारा बुजुर्ग के विरेश साह के पुत्र ROHIT कुमार उर्फ गोलू, सिघाड़ा बुजुर्ग निवासी जयराम सिंह के पुत्र राहुल कुमार और नगर थाना के दाउदनगर निवासी सीताराम राय के पुत्र शत्रुघ्न कुमार के रूप में हुई है। सुपारी देने वाला पुलिस की नजरों से ओझल।पकड़े गए सभी शातिर एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं।