बिहार DARBHANGA-जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजमनगर मोहल्ले के रिहायशी इलाके में स्थित एक अवैध पटाखा गोदाम में भारी मात्रा में रखे गए बारूद में शुक्रवार की दोपहर जबरदस्त विस्फोट हुआ। घटना के बाद वहां आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। विस्फोट में नजीर नद्दाफ के दो पोते व एक नतिनी जख्मी हो गए। तीनों को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने इस मामले में नजीर नद्दाफ, उसकी पत्नी और दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना की जांच के लिए एसएसएल की टीम को बुलाया गया है।धमाका इतना भीषण था कि घर की दीवार और छत ध्वस्त हो गई. इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. फिलहाल वहां राहत और बचाव कार्य जारी है.मामले में सिटी एसपी ने चार लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि गृहस्वामी सहित उसके परिवार के कई लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।