2020/06/10

कोरोना संक्रमण से बचाव व सुरक्षा हेतु आमजनों को जागरूक करेगा जागरूकता वाहन,DM ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कोरोना संक्रमण से बचाव व सुरक्षा हेतु आमजनों को जागरूक करेगा जागरूकता वाहन

BIHAR-BETTIAH DM ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
मास्क पहनिए, काम पर चलिए, मास्क पहनने से संक्रमण के फैलने की संभावना कम रहती है, हमेशा सामाजिक दूरी (1-2 मीटर) बनाकर रखें आदि जागरूकता संदेशों के साथ आज जागरूकता वाहन को समाहरणालय परिसर से DM कुंदन कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह जागरूकता वाहन जिले के गांव, विभिन्न हाट-बाजारों में जाकर आमजनों को कोरोना संक्रमण से बचाव व सुरक्षा हेतु जागरूक एवं प्रेरित करेगा।

इस अवसर पर DM ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने हेतु तीन मूल मंत्र है, जिससे कोरोना का अंत किया जा सकता है। पहला मंत्र है-मास्क का नियमित उपयोग करें, घर से बाहर निकलते समय अनिवार्य रूप से मास्क एवं फेस कवर का उपयोग किया जाना आवश्यक है। दूसरा मंत्र है-नियमित अंतराल पर साबुन अथवा सैनेटाइजर से अपने हाथों को अच्छी तरीके से साफ करते रहे। तीसरा मंत्र है-एक-दूसरे के बीच दो गज की दूरी बनाये रखना।
DM ने कहा कि सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विभिन्न कार्यक्रमों को संचालित किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में आमजनों को कोरोना संक्रमण से बचाव व सुरक्षा हेतु आज जागरूकता वाहनों को रवाना किया गया है जो जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि मास्क अपनाएं और कोरोना को हराएं। पश्चिम चम्पारण ने ठाना है, मास्क हमें अपनाना है।इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, श्री कुमार अनुराग, अपर समाहर्ता, श्री नंदकिशोर साह, उप विकास आयुक्त, श्री रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन, डाॅ0 अरूण कुमार सिन्हा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।