BIHAR-BETTIAH DM कुंदन कुमार द्वारा आज समाहरणालय परिसर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने दिव्यांगजनों की सुविधा हेतु रैम्प बनाने हेतु कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को निदेश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि समाहरणालय में विभिन्न कार्यों से आने वाले जिले के दिव्यांगजनों को उपरी मंजिल पर जाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। रैम्प का निर्माण हो जाने से उपरी मंजिल पर जाने वाले दिव्यांजनों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।DM द्वारा समाहरणालय परिसर की अच्छे तरीके से साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण आदि विषयों पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि वे समाहरणालय परिसर में संचालित विभिन्न कार्यालयों, कोषांगों का औचक निरीक्षण भी करेंगे। इसलिए सभी कार्यालय प्रधान अपने-अपने कोषांगों से संबंधित कार्यों को अद्यतन रखेंगे। इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, श्री कुमार अनुराग, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, श्री अभय कुमार सिंह सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।