2020/06/01

CM के निर्देश पर e-Pos मशीन में card doesn't exist समस्या का हुआ समाधान

CM के निर्देश पर e-pos machine में card does not exist समस्या का हुआ समाधान।

BIHAR-DARBHANGA-नगर विधायक एवं डीएम दरभंगा द्वारा समस्या के निवारण हेतु किया गया पहल. कल से लाभुकों को राशन मिलना हो जायेगा प्रारम्भ. नगर विधायक दरभंगा श्री संजय सरावगी द्वारा इ - पॉस मशीन से जिला में पात्र राशन कार्ड लाभार्थियों को खाद्यान्न का वितरण करने में ' card does not exist ' समस्या से माननीय मुख्य मंत्री महोदय को अवगत कराया गया था। 
माननीय मुख्य मंत्री के संज्ञान में यह मामला आते ही उन्होंने मुख्य सचिव, बिहार सरकार को खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग के सचिव एवं डीएम के साथ आज ही वीसी आयोजित कर समस्या का निवारण करने का निर्देश दिया गया गया. निदेशानुसार आज संध्या में वीसी आयोजित किया गया और इस समस्या का निवारण हो गया.DM द्वारा बताया गया है कि जिला के जिस उपभोक्ताओं को e-pos machine में '' card does not exist " समस्या के चलते राशन नहीं मिल पा रहा था, उन्हें भी कल से राशन मिलना प्रारम्भ हो जायेगा. इस कार्रवाई से छूटे हुए लाभार्थियों को तुरंत अनाज मिलना सम्भव हो गया है. इस वीसी में नगर विधायक संजय सरावगी, DM डॉ त्यागराजन एस. एम. शामिल हुए.