उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गई
BIHAR-MUZAFFARPUR-उप विकास आयुक्त उज्जवल कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) की बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त ने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि पूंजी निर्माण ,व्यापार ,उद्योग, कृषि अर्थव्यवस्था तथा देश की आर्थिक ,सामाजिक नीतियों एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में बैंकों की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बैंक आम आदमी के हितों के मद्देनजर अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन गंभीरता से करें। बैठक में उप विकास आयुक्त ने बैंकों के अधिकारियों को साख-जमा अनुपात को बढ़ाने का निर्देश दिया।
साथ ही साथ स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के आवेदनों का निष्पादन करते हुए लाभार्थियों को राशि मुहैया कराये जाने का निर्देश भी दिया गया। बैठक में डीडीसी ने अधिक से अधिक किसानों को केसीसी के तहत ऋृण देने पर बल दिया।
बैठक में एलडीएम द्वारा बताया गया कि जिले में बैंक शाखाओं की संख्या अभी 356 है।उन्होंने बताया कि ऋण जमा अनुपात 48:: 53 प्रतिशत है।उन्होंने वार्षिक साख योजना से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि मार्च 2020 के प्राप्त आंकड़े के आधार पर कुल लक्ष्य 7338.0 6 करोड़ के विरुद्ध उपलब्धि 5750. 30 करोड़ प्राप्त की गई है जो 78 .36% है। वही केसीसी के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 82445 खताओं में 778.71करोड़ का ऋण वितरण किया गया है । बताया गया कि नया केसीसी के अंतर्गत 8638 खताओं में में 81.70 करोड़ का ऋण वितरण किया गया है तथा नवीकरण केसीसी के अंतर्गत 73807 खताओं में 697.01 करोड़ का ऋण वितरण किया गया है जो कुछ राशि का 49.51% है। वहीं शिक्षा ऋण के संबंध में जानकारी दी गई कि मार्च 2020 के प्राप्त आंकड़े के आधार पर शिक्षा ऋण के अंतर्गत 659 खातों में 38.99 करोड़ का ऋण स्वीकृत किया गया है तथा 725 खताओं में 25.60 करोड़ का ऋण वितरण किया गया । इस तरह बैठक मे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना ,डेयरी, मुर्गी पालन नीलाम पत्र वाद, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, वित्तीय समावेशन इत्यादि से संबंधित भी समीक्षा की गई एवं इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। बैठक में एलडीएम,रिजर्व बैंक एवं नाबार्ड के प्रतिनिधि सहित सभी बैंकों के प्रतिनधि एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं