-->

Breaking News

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर नव निर्मित संयुक्त श्रम भवन में बाल श्रम के विरूद्ध जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

BIHAR-MOTIHARI में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर नव निर्मित संयुक्त श्रम भवन में बाल श्रम के विरूद्ध जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। DM SK अशोक अध्यक्षता में आयोजित उक्त जागरूकता कार्यक्रम में बाल श्रम उन्मूलन,पुनर्वास के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा की चौदह या चौदह वर्ष से कम उम्र के बच्चों को श्रम आधारित कार्यों में संलग्न किया जाना गैरकानूनी है एवम् इसके लिए कठोर दंड का प्रावधान है।उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य है एवम् शिक्षा ग्रहण के उम्र में उन्हें श्रम आधारित कार्यों में संलग्न किया जाना निसंदेह गंभीर आपराधिक कृत्य है जिसके लिए आर्थिक दंड के अतिरिक्त अन्य दंड का भी प्रावधान है।जिलाधिकारी महोदय ने कार्यक्रम में उपस्थित श्रम अधीक्षक को बाल श्रम के विरूद्ध कार्रवाई में तेज़ी लाने का निर्देश दिया है।उक्त अवसर पर श्रम अधीक्षक ने जानकारी दी कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में तीस बाल श्रमिको को विमुक्त कराया गया है।विमुक्त कराए गए बच्चों को तत्काल सहायता के रूप में तीन हजार रूपए की राशि उपलब्ध कराने के  अतिरिक्त राहत राशि भी उपलब्ध कराई गई है।
आज आयोजित कार्यक्रम में विमुक्त कराए गए तीस बच्चो में से चौदह बच्चो यथा:राजू कुमार,मनीष कुमार आदि को नियमानुसार राहत की राशि एवम् रितेश कुमार,कृष्णनंदन कुमार,दानिश कुमार,अर्जुन कुमार,कमरे आलम खां,ओम प्रकाश कुमार,राजू आदि को प्रयास संस्था,डंकन अस्पताल के सौजन्य से प्रोत्साहन सामग्री प्रदान की गई।आज आयोजित कार्यक्रम में जिला नियोजन कार्यालय द्वारा संचालित नियोजन शिविर के माध्यम से क्रमश:राजेश पंडित/अनुज कुमार/अभिषेक कुमार/मोहम्मद जावेद सहित कुल 24 व्यक्तियों को नियोजन पत्र सौंपा गया।उक्त के संदर्भ में ज्ञात हो कि नियोजन कर्ता शिवशक्ति एंटरप्राइजेज द्वारा संचालित साक्षात्कार प्रक्रिया में कुल 36 व्यक्तियों ने भाग लिया था जिसमें से 24 व्यक्तियों को नियोजन हेतु योग्य पाया गया है।उक्त कार्यक्रम पश्चात जिलाधिकारी महोदय ने चार जागरूकता रथो को बाल श्रम निषेध के संबंध में प्रचार प्रसार के उद्देश्य से  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।जागरूकता रथों द्वारा निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार क्रमश:मोतिहारी सदर/रक्सौल/अरेराज एवम् चकिया में बाल श्रम के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।आज आयोजित कार्यक्रम में सहायक समाहर्ता श्री समीर सौरभ/अपर समाहर्ता श्री शशि शेखर चौधरी/महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र/जिला नियोजन पदाधिकारी/श्रम अधीक्षक आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं