BIHAR-MUNGER में बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार की देर संध्या JAMALPUR ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत नयागांव ठाकुरबाड़ी ROAD में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही POLICE घटनास्थल पर पहुँची।मृतक युवक की पहचान नयागांव निवासी जन वितरण प्रणाली विक्रेता SURENDRA MANDAL का पुत्र MUKESH KUMAR चौरसिया के रुप मे की गई।शाम को गली से गुजर रहा था इसी बीच अपराधियों ने ताबर तोर गोली मार दी जो घटनास्थल पर ही मौत हो गई।घटना के बाद सभी अपराधी भागने में सफल रहा. गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक अपराधी वहां से फरार हो चुके थे. POLICE पूरी मामले की छानबीन में जुटी हैं