समाहरणालय स्थित सभा भवन में जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक आहूत की गई
BIHAR-ARARIYA DM PRASHANT KUMAR सीएच की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभा भवन में जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक आहूत की गई ।बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पशुओं पर होने वाले अत्याचार तथा क्रूरता पर कड़ी नजर रखे। बैठक में पशु कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन अलग-अलग प्रकार के वाहनों पर बड़ी संख्या में गाय बैल एवं अन्य जानवरों की तस्करी सामने आती रहती है। इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक में पशु शेड निर्माण को लेकर भी समीक्षा की गई। उक्त बैठक उप विकास आयुक्त , मनोज कुमार, अपर समाहर्ता ,श्री अनिल कुमार ठाकुर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी , जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं पशु कल्याण समिति के सदस्य , फारबिसगंज गौशाला के संचालक एवं संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं