-->

Breaking News

जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर DM ने VIDEO कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए निर्देश

BIHAR-ARARIYA जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर DM PRASHANT KUMAR सीएच द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में VIDEO कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय मुखिया एवं जनप्रतिनिधि तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों को कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव को लेकर आम लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि  अपने-अपने प्रखंड तथा पंचायत अंतर्गत जीविका दीदी द्वारा तैयार किया गया मास्क प्रत्येक परिवार में 4--4 अदद तथा साबुन का वितरण ससमय कराना सुनिश्चित करें ।इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मास्क का उपयोग एवं हाथों को साबुन से बार-बार धोना तथा फिजिकल डिस्टेंस बनाए रखना ही एकमात्र उपाय है। तभी इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है ।जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि पंचायतों में गहन प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाएं की बच्चे ,गर्भवती महिलाएं तथा वृद्ध  व्यक्ति अनावश्यक बाहर नहीं निकले। तथा मस्का का उपयोग एवं अपने हाथों को साबुन से बार-बार धोएं और फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें तभी हम सभी सुरक्षित रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं