2020/06/12

BIHAR में एक युवक की गोली मारकर हत्या,इलाके में फैली सनसनी

मधुबनी- कांग्रेस नेता के बेटे की हत्या।बेनीपट्टी के लोहड़ी का गांव की घटना

BIHAR-MADHUBANI-बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के लोरिका गांव के निकट अपराधियों ने मधवापुर Block Congress president  शिवचंद्र झा के पुत्र सुशांत कुमार झा उर्फ बिट्टू झा (35) की गोली मारकर हत्या कर दी ल।ये घटना बाबा चौक के समीप गुरुवार रात करीब नौ बजे की हैं।बताया जा रहा कि साहरघाट थाने के डुमरा गांव निवासी सुशांत मोटरसाइकिल से रात करीब नौ बजे बाबा चौक पर गया था। यहां पांच से सात की संख्या में लोरिका गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद गोली मार दी।घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार रुपए के लेनदेन के विवाद में मारी थी गोली।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक व थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी हैपुलिस पूरी मामलों के लेकर जांच कर रही हैं।