BIHAR-CM ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़ पूर्व तैयारियों का लिया जायजा
BIHAR-SITAMARHI-DM ABHILASHA KUMARI SHARMA ने जिले की तैयारियों से BIHAR CM अवगत कराया।बिहार के CM ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा सभी जिलों सहित सीतामढ़ी जिला की भी बाढ़ पूर्व तैयारियों का विस्तृत समीक्षा किया। उन्होंने कहा सरकार के खजाने पर सबसे पहला हक आपदा पीड़ितों का है। समीक्षा के क्रम में डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन कर लिया गया है एवं प्रखंडों के नोडल पदाधिकारी नामित कर दिए गए हैं ।उन्होंने कहा कि विस्तृत संचार प्लान तैयार कर लिया गया है। बाढ़ से पूर्व तैयारियों से संबंधित जिला स्तरीय एवम प्रखंड स्तरीय बैठक भी आयोजित कर ली गई है। जिले में 100 सरकारी नाव एवं आठ इनफ्लैटेबल मोटर बोट उपलब्ध हैं इसके अतिरिक्त पंद्रह निजी नाव भी उपलब्ध है ।वर्तमान में 38945 पॉलिथीन सीट उपलब्ध है, एवम 40000 पॉलिथीन सीट्स की अधियाचना की गई है। पशु चारा के दर निर्धारण हेतु निविदा आमंत्रित की गई है। जिले में कुल 226 मानव शरण स्थली एवं 50 पशु आश्रय स्थल चिन्हित किया गया है। सभी शरण स्थलों पर सामुदायिक रसोई के लिए भी आवश्यक तैयारी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सर्पदंश की दवाएं, क्लोरीन टेबलेट, ओआरएस घोल, हैलोजन टेबलेट ,एंटीबायोटिक ब्लीचिंग पाउडर आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। जिले में दो महाजाल भी उपलब्ध हैं। राज्य खाद्य निगम के गोदामों में उपलब्ध खाद्यान्न का आकलन कर लिया गया है,जो प्रयाप्त है। जिला अंतर्गत सभी मुख्य सड़कें यातायात के लिए सुगम हैं। प्रखंड से पंचायतों को जोड़ने वाली क्षतिग्रस्त सड़कों को मरम्मत के लिए चिन्हित कर लिया गया है। जिले में प्रशिक्षित गोताखोरों की सूची को अधतन कर लिया गया है। जिला अंतर्गत 10 अंचलों के प्रत्येक पंचायत से 50 -50 की संख्या में कुल 3300 युवक राहत बचाव कार्य के लिए प्रशिक्षित हैं, इसके अतिरिक्त 200 आपदा मित्र भी प्रशिक्षित हैं ।
राहत एवं बचाव दल का गठन कर लिया गया है। आकस्मिक फसल योजना तैयार कर ली गई है। सभी संबंधित अधिकारियों द्वारा लगातार तटबंधों का निरीक्षण किया जा रहा है ।बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में वृद्धजन, गर्भवती महिलाओं, दिव्यांगों आदि को चिन्हित कर उनकी सूची बनाई जा रही है ताकि आपदा के समय उनकी त्वरित सहायता की जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बाढ़ पूर्व तैयारियों की प्लानिंग की गई है ।अधिक से अधिक आपदा राहत केंद्र की स्थापना की जा रही है ताकि आपदा काल में सामाजिक दूरी का भी पालन किया जा सके। अतिवृष्टि के समय शहरों में जलजमाव को लेकर भी नगर परिषद एवं नगर निकायों अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिया गया है। समीक्षा बैठक में एसपी अनिल कुमार, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार, डीडीसी प्रभात कुमार ,जिला जिला कमांडेंट होमगार्ड, ओएसडी प्रभात कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार सहित कई वरीय प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे।
Rajeev Kumar
जवाब देंहटाएं